IBN 24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) एक शासकीय शिक्षक के द्वारा ऑनलाइन मार्केटिंग करने एक निजी उत्पाद कंपनी में प्रचार प्रसार एवं बिक्री किए जाने सम्बंधी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने रूपानन्द पटेल व्याख्याता (एल.बी.), शास.उ.मा.वि., नवागढ़, वि.खं. सरायपाली को निलंबित कर दिया है। उक्त जारी आदेश में उल्लेखित है कि रूपानंद पटेल, व्याख्याता (एल.बी.), शास.उ.मा.वि., नवागढ़, वि.खं. सरायपाली, जिला महासमुंद के विरूद्ध शासकीय सेवा में रहते हुए भी निजी कंपनी ए.एस.आर. ऑनलाईन मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड के उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं विक्रय किये जाने संबंधी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए संचालनालय के पत्र क्रमांक 757, दिनांक 17.07.2025 द्वारा संबंधित व्याख्याता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। श्री पटेल द्वारा उक्त संबंध में अपना प्रतिवाद दिनांक 22.07.2025 प्रस्तुत किया गया, जो कि परीक्षण उपरांत संतोषप्रद नहीं पाया गया है।