Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़महासमुंद नगर पालिका में एक और फर्जीवाड़ा आया सामने, पालिका के ट्रेक्टर...

महासमुंद नगर पालिका में एक और फर्जीवाड़ा आया सामने, पालिका के ट्रेक्टर के नंबर देकर अधिकारी के निजी गाड़ी मे भरवा रहे थे डीज़ल।

IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद नगर पालिका में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है नगरपालिका के उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने नगर पालिका महासमुंद के सीएमओ आशीष तिवारी के खुद की गाड़ी क्रेटा क्रमांक CG10 AE 0386 में, नगरपालिका महासमुंद में चलने वाली ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 E 0978 नाम पर डीजल भरवाते हुए सीएमओ के ड्राइवर को महासमुंद के पुलिस पेट्रोल पंप में पकड़ा।

नगरपालिका महासमुंद के पैसे के तेल से सीएमओ साहब की पर्सनल गाड़ी चल रही है। महासमुंद नगर पालिका के उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्रकार ने बताया कि इस प्रकार से सीएमओ फर्जीवाड़ा कर रहे है सरकार को बदनाम कर रहे है ऐसे अधिकारी पर कार्यवहीँ होनी चाहिए साथ ही कहा कि ऐसे कब से चल रहा है ये भी देखना पड़ेगा।


इस मामले में नगरपालिका के सीएमओ आशीष तिवारी का कहना है ऐसा हुआ है तो मैं जांच करवाता हूं क्योंकि गाड़ी में तेल तो मैं अपने पैसे से भरवाता हूं जब उनसे पूछा गया कि गाड़ी आपकी पर्सनल है कैसे जांच होगा तो उन्होंने कहा जांच करेंगे अपनी की गाड़ी पर क्या जांच करेंगे ये वही बाता सकते है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!