IBN24 Desk: भाटापारा (छत्तीसगढ़) भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस से आज रविवार को मिली जानकारी अनुसार मल्दी निवासी प्रार्थी विजेंद्र वर्मा ने थाने में शिकयत दर्ज कराई की 7 मार्च को अपने साथी यसवंत ,संजू व भीम के साथ अर्जुनी के सोयाचिन्स ढाबा खाना खाने गए जहां ढाबा संचालक तोरण बंजारे ने शराब लाये हो कहते हुए गाली गलौच करने लगे मना करने पर फोन करके अपने साथियों को बुला कर हमारे साथ बेल्ट ,मुक्का व लकड़ी से मारपीट की गई ।घटना के दौरान यसवंत गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया जहां 11 मार्च को उसकी मृत्य हो गई ।जिस पर से ग्रामीण पुलिस ने मामले में शामिल 3 नाबलिक सहित ढाबा संचालक तोरण बाजरे, चित्र सिंह बंजारे,ओमकार बंजारे,आकाश टण्डन ,अरविंद धृतलहरे व शनि महिलांग को गिरफ्तार किया गया ।