Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द में आज बुधवार को एटीएम सेवा का...

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द में आज बुधवार को एटीएम सेवा का शुभारंभ हुआ।

महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द में आज बुधवार को एटीएम सेवा का शुभारंभ हुआ। एटीएम सेवा शुरू होने से अब बैंक में अनावश्यक भीड़ से मुक्ति मिलेगी। वहीं किसान जरूरत पड़ने पर कभी भी राशि आहरित कर सकेंगे।
आज बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द के एटीएम का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर में एटीएम सेवा का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार गढ़बो-नवा-छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ काम कर रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा मजबूत और गतिशील बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं जितनी तेजी से बढ़ेंगी, विकास की गति भी उतनी ही तेज होगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता ग्रामीण जन-जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की लगातार कोशिश की जा रही है। इसी तारतम्य में आज एटीएम सेवा की शुरुआत हो रही है। इससे बैंक में लगने वाली अनावश्यक भीड़ से मुक्ति मिल सकेगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, सुखदेव साहू, राजू यादव, वीरेंद्र चंद्राकर, बैंक मैनेजर मानसिंग ठाकुर, नोडल अधिकारी श्री नायक आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!