IBN24 Desk: महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिले में रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है।

महासमुन्द जिला प्रशासन ने मई -जून माह में जिले के ग्राम घोडारी,ग्राम बरबसपुर, ग्राम बिरकोनी से लगभग 5 करोड़ कीमत के अवैध तरीके से किये गए रेत भंडारण (बिना अनुमति के) पर कार्यवाही किया था। इस जप्त रेत का 7 अगस्त से 11 अगस्त तक नीलामी की प्रक्रिया किया जाना है।

ग्राम घोडारी में उसी जप्त रेत को रात के अंधेरे में चैन माउंटेन लगाकर रेत को ट्रेक्टर से बाहर ले जाने सूचना पर खनिज विभाग ने मौके पर पहुचकर दो चैन माउंटेन और 3 ट्रक्क्टर को कार्यवाही करते हुए तुमगांव थाने के सुपुर्द किया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

