
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) रायगढ़ जिले के खरसिया में पांच साल के मासूम बच्चे को लेकर घर का नौकर हुआ फरार।खरसिया के वार्ड पार्षद का है बेटा।खरसिया पुलिस टीम ने की नाकेबंदी।बच्चे को लेकर जाते नोकर CCTV में कैद।जिले के पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी खोज में जुटे है अभी तक बच्चे और नोकर का पता नही लग पाया है। समय बीतने के साथ साथ मामला गंभीर होते जा रहा है