
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज रफ्तार जारी

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है, प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत के मामले ने रिकार्ड तोड़ा दिया है, आज एक ही जिले में 15 मौत हुई है, वहीँ प्रदेश में कुल 33 लोगों की जान गयी है |
प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 4000 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीँ पिछले 24 घंटे में 4174 नये कोरोना मरीज मिले हैं, मरीजों की तुलना में आज 945 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं, प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.57 लाख से ज्यादा हो गयी है।