Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज ऑगनबाड़ी होंगे बंद..बढ़ते कोरोना को लेकर सरकार ने...

छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज ऑगनबाड़ी होंगे बंद..बढ़ते कोरोना को लेकर सरकार ने लिया निर्णय।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ी खबर सामने ेआ रही है। बढ़ते कोरोना के बीच स्कूल कालेज एवं आंगनबाड़ी बंद करने के सरकार ने निर्णय लिय है हैं। बतादें, कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक में बड़ा फैसला अब तक ये लिया गया है कि प्रदेश में संचालित हो रही आंगनबाड़ी से लेकर सभी स्कूल-कॉलेज बंद होंगे. इसके अलावा जिस-जिस स्कूल में परीक्षा हो रही है वो सब अब ऑनलाइन होंगी. वही दुर्ग और रायपुर जिले के लिए चीफ सेकेट्री समीक्षा बैठक करेंगे। उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल तथा विधायक श्री शिशुपाल शोरी और सुश्री शकुन्तला साहू मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!