IBN24 Desk :बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है, लेकिन विपक्षी इंडिया ब्लॉक में तेजस्वी यादव के नाम पर कांग्रेस रजामंद नहीं है. राहुल गांधी पूरी यात्रा के दौरान तेजस्वी को सपोर्ट करने से बचते रहे हैं. यह कांग्रेस का दांव है या फिर दुविधा? राहुल गांधी से बिहार में ‘इंडिया ब्लॉक’ के सीएम चेहरे पर कई बार सवाल किए गए, लेकिन हर बार वह खामोशी अख्तियार किए रहे. तेजस्वी ने राहुल गांधी को पीएम का उम्मीदवार तक बता दिया और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तेजस्वी के नाम पर अपनी सहमति जता दी है. इसके बाद भी कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाने को तैयार नहीं हुई. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया ब्लॉक’ ने एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई और उसकी कमान तेजस्वी यादव के हाथ में है. इस तरह से तेजस्वी यादव 2025 के चुनाव में महागठबंधन में लीड रोल में रहेंगे, लेकिन कांग्रेस उन्हें सीएम पद का चेहरा बनाकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती. इस तरह पब्लिक के बीच कन्फ्यूजन भी बढ़ रहा है. तेजस्वी के चेहरे पर कांग्रेस की दुविधा है या फिर सियासी दांव?