महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने यादव समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए देने की घोषणा की है। भवन निर्माण के लिए राशि की घोषणा करने पर यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजू यादव के नेतृत्व में पिछले दिनों संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि ग्राम बम्हनी में यादव समाज के भवन के लिए जमीन प्रस्तावित है। जिसमें समाज के भवन निर्माण के लिए राशि की आवश्यकता है। सामजिक भवन नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर राजू यादव, मंतराम यादव, कमल यादव, खिलावन यादव, तिसनू यादव, भीम यादव, दयालू, लवकुमार, सुंदर, गणेश, मनोज, तोरण यादव, लोकू, प्रेमनारायण, देवचरण, भूषण, मनोज, संतराम यादव, शिव यादव आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।