IBN24 desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में एम्बुलेंस चालक को अस्पताल के अंदर एक घायल मरीज के सिर में टांका लगाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह मरीज सड़क हादसे में घायल हुआ था। अस्पताल पहुंचने पर एम्बुलेंस चालक स्वास्थ्य स्टाफ के मौजूदगी में टांका लगाने लगा। यह तस्वीर सामने आते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले को गंभीर लापरवाही करार दिया है। अधिकारी ने साफ कहा है कि एम्बुलेंस चालक किसी भी तरह से अधिकृत स्वास्थ्यकर्मी नहीं है, ऐसे में उसका मरीज का इलाज करना नियमों के खिलाफ है उन्होंने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी कर जांच करने की बात कही है।
यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है कि आखिर अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहते हुए एम्बुलेंस चालक को इलाज करने की जरूरत क्यों पड़ी। अब देखना होगा कि जांच के बाद इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई होती है।