IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में आज पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर पालिका महासमुंद के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल और सांसद रूपकुमारी चौधरी की उपेक्षा करने से पालिका प्रशासन पीछे नहीं हटा? दरअसल आज महासमुंद के शंकराचार्य भवन में नगर पालिका महासमुंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और 30 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था।

यह एक शासकीय कार्यक्रम था। शासकीय कार्यक्रम के तहत बनाए गए मंच में नगर पालिका प्रशासन की ओर से शासकीय फ्लेक्स लगाए गए थे। जिसमें नगर पालिका के जिम्मेदार, प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, के साथ-साथ स्थानीय विधायक की तस्वीर तो लगा दिए लेकिन, जिले के प्रभारी मंत्री और सांसद को भूल बैठे। अब यह भूल थी, उपेक्षा थी या फिर लापरवाही? इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारे में बड़े जोर शोर से हो रही है। क्योंकि इस शासकीय फ्लेक्स में भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक के साथ जिला अध्यक्ष की भी तस्वीर नजर आई। इन तमाम तस्वीरों के बीच लोग प्रभारी मंत्री और सांसद की तस्वीर को ढूंढ रहे थे? और यह आंकलन लगा रहे थे कि, आखिर भाजपा और कांग्रेस की यह कैसी जुगलबंदी है? जिसमें बीजेपी के मंत्री और सांसद तक नजर नहीं आ रहे। इस वाक्य के बाद अब राजनीतिक गलियारे में उठी यह लहर कौन सा भूचाल आएगी यह तो आने वाला समय बताएगा बहरहाल नगर पालिका प्रशासन कि इस बड़ी चूक के बाद अब पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे हैं। क्योंकि यह उपेक्षा किसी सामान्य कार्यकर्ता कि नहीं बल्कि, जिले के कद्दावर प्रभारी मंत्री और सांसद की जो है।