IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री शेख आरिफ हुसैन (I.P.S.) के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह (I.P.S.) के निर्देशन पर महासमुंद जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालक-बालिका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके तहत थाना महासमुंद के मामले में अपहृता नाबालिक बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम तैयार किया गया।
थाना महासमुंद पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए सक्रियता पूर्वक कोमाखान एवं महासमुंद क्षेत्र में ग्रामीणों से लगातार पूछताछ किया गया।
इस दौरान महासमुंद एवं कोमाखान क्षेत्र में पानी टंकी का काम करने वाले बाहर राज्य के मजदूरों के आगमन का जानकारी प्राप्त हुआ। पुलिस टीम के द्वारा थाना महासमुंद एवं कोमाखान क्षेत्र के ग्रामीणों से लगातार पूछताछ कर जानकारी प्राप्त किया गया। तब ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक के आसपास बिहार से कुछ मजदूर पानी टंकी का काम करने के लिए जिला महासमुंद आए थे।
इस बात की जानकारी प्राप्त होने पर उन बिहार के मजदूरों की जानकारी जूटा कर तत्काल पुलिस टीम तैयार कर बिहार भेजा गया। बिहार में मजदूरों के निवास स्थान के आसपास लगातार नजर रखकर स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहयोग से रेड कार्यवाही कर 15 वर्ष की नाबालिक बालिका को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।
जिसने पूछताछ के दौरान बताई कि आरोपीगण उसे प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर बंधक बनाकर रखे थे तथा उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मामले में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी –
01-विजय पिता रमाशंकर गोस्वामी उम्र 25 वर्ष साकिन माझी थाना रसुलपूर सट्टी जिला छपरा बिहार,
आरोपी 02- सन्नी देवल गोस्वामी पिता लक्ष्मण गोस्वामी उम्र 22 वर्ष साकिन बरारी थाना जीबीनगर तरवारा जिला सिवान बिहार ,
आरोपी 03- अनिसा देवी पति सन्नी देवल गोस्वामी उम्र 20 वर्ष साकिन बरारी थाना जीबीनगर तरवारा जिला सिवान बिहार,
आरोपी 04- भूषण पिता काशीनाथ गोस्वामी उम्र 30 वर्ष साकिन केवानी थाना गरखा जिला सारण छपरा बिहार को गिरफतार कर जेल भेजा गया है ।
इस प्रकार थाना महासमुंद क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका उम्र लगभग 15 वर्ष को बिहार के आरोपीगण बहला फुसलाकर बिक्री हेतु अपने साथ लेकर गए थे, जिसे थाना महासमुंद पुलिस टीम के द्वारा बिहार से सकुशल वापस लाया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (I.P.S.) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गरीमा दादर, तात्कालिक थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक कपिश्वर पुष्पकार, प्रआर 177 प्रकाश सिंह ठाकुर, प्रआर 97 आबिद खान, प्रआर 215 माधो राम यादव, प्रआर 114 जसिन्ता एक्का, आर. 467 हेमंत पटेल, आर. 802 कृष्णकांत रजक, म.आर. 567 सीमा ध्रुव थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द एवं आर. 304 अजय जांगडे सायबर सेल के द्वारा की गई।