IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ) महासमुन्द की प्रथम नवनिर्वाचित महिला सांसद श्रीमती रूपकुमारी चाैधरी का बेमचा आगमन पर भाजपा नेता राहुल चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर तथा फूल माला पहनाकर उनका आत्मिय स्वागत किया। इस दाैरान सांसद श्रीमती चाैधरी ने बेमचा में भाजपा को बहुमत मिलने तथा उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान करने के लिए बेमचा के ग्रामीणों का आाभार व्यक्त किया तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत से अभिभूत होकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बेमचा स्थित आदिशक्ति मां खल्लारी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता राहुल चंद्राकर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम साकरकर, मंडल महामंत्री नामदेव साहू, उपाध्यक्ष प्रेमुलाल, प्रेम चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, प्रेमनाथ ध्रुव, मूलचंद वैष्णव, शिव चंद्राकर, ईश्वर चंद्रवंशी, चोवा यादव, छेरकु राम धीवर, हीरालाल साहू, लखनु निर्मलकर, हेमलाल चंद्राकर, भगत निषाद, चंद्रहास चंद्राकर, मोहन यादव, गुलशन चंद्राकर, शंकर चंद्राकर, अनिल निर्मलकर, तरूण चंद्राकर, राधे चंद्राकर, सुकालु निषाद, राजा चंद्राकर, काैशलेंद्र, श्रीकांत, बंटी, देव, गुड्डा, छोटू यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता माैजूद रहे।