महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद पुलिस ने भारी मात्रा में रुपये का परिवहन करते 2 व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गये दोनों व्यक्ति के पास से पुलिस ने कुल 78 लाख रुपए समेत परिवहन में इस्तेमाल शिफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर लिया है. पूछताछ में रूपए का कोई वैधानिक दस्तावेज पेश ना करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पकड़े गये व्यक्ति में चालक रुद्र कुमार और पंकज गुप्ता शामिल हैं. पकड़े गये दोनों व्यक्ति उड़ीसा जिला बरगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी रकम को रायपुर में बैंक में जाम करने को बात कह रहे है। दरअसल मामला थाना बसना का है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के खटखटी रोड ओव्हर ब्रीज के पास पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने रोका. पूछताछ करनें पर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग किया तो 78 लाख रूपये नकदी वाहन में मिला. मामले में पुलिस 102 जाफ्ता फौजदारी की कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिये मालमे को आयकर विभाग को सौंप दिया है. इस मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में महासमुन्द के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने किया।