IBN24 Desk : महासमुंद(छत्तीसगढ़) तुंगावव अंतर्गत ग्राम अमलोर में मंगलवार को महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू जी ने 10 लाख के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन में शामिल होने बतौर अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर ने किया । वहीं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल , जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव व ग्राम सरपंच श्री मति रूपा जय प्रकाश यादव थे। सांसद चुन्नीलाल साहू ने सांसद निधि मद से 10 लाख की राशि से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
मुख्य अतिथि सांसद चुंन्नी लाल साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गांव के गरीब जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। वे निरंतर उन्हें लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्घ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी सांसद अपने अपने क्षेत्र में विकास करने में लगे हुए हैं। उनके लिए परिवार व समाज से बड़ा है देश। वर्तमान केंद्र सरकार ने देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रत्येक वर्ग के लोगो को मूलभूत सुविधाओ की चिंता हमारे देश के मुखिया ने किया है और आज लगातार देश शीर्ष ऊंचाईंयों को प्राप्त कर रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख रामप्रसाद ध्रुव ,बाबूराम ध्रुव, सुखीराम हिरवानी ,दुलरुवा धीवर ,डॉ सोहन साहू ,दिलीप ध्रुव ,ओस राम ध्रुव , ,ललित मानिकपुरी ,नेमचंद जायसवाल , भगत ध्रुव , गैंद राम यादव ,दसरथ महोबिया ,मनोहर पटेल ,बृजमोहन , सहित ग्राम अमलोर के आम जन ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।