महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले के सराईपाली वन परिक्षेत्र के ग्राम जलपुर और बिजातिपाली में सराईपाली वन विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए 3 लाख 50 हजार के 3 घन मीटर सागौन लकड़ी के चिरान और गोला जप्त किया है इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सराईपाली वैन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जलपुर और बिजातिपाली में कुछ लोग सागौन का चिरान और गोला अवैध रूप से रखे है जिसपर आज कार्यवाही की गई है जिसमे सागौन लकड़ी जप्त की गई है जिसकी कीमत 3 लाख 50 है ! इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इनके खिलाफ वन अधिनियम 1927 के धारा 26 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है