IBN24 Desk : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुत्ते के भौंकने को लेकर विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. तीन युवकों ने 25 वर्षीय सुजीत पर धारदार टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुत्ते के भौंकने से शुरू हुआ विवाद खूनखराबे में बदल गया. तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम आमाघाट पंचायत के दांदरी गांव में तीन युवकों ने 25 वर्षीय सुजीत खलखो की धारदार टांगी से हमला कर हत्या कर दी. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. फिलहाल, पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.