IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिरकोनी चंडी मंदिर में आयोजित झेरिया यादव समाज के महा सम्मेलन में पहुंचे. उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी थे. मुख्यमंत्री बघेल का सम्मेलन में पहुंचने पर यादव समाज नें पारंपरिक वेशभूषा कोढ़ी, पेटी, कुलेता, डंडा आदि पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यादव समाज के पांच सामाजिक भवन खल्लारी, शिवरीनारायण, सिरपुर, डबरा और मधुबन धाम धमतरी के लिए 20-20 लाख रुपए और बिरकोनी में भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की.