
महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द – 20 लाख की चोरी का 24 घण्टे में महासमुंद पुलिस ने किया पर्दाफाश.. दुकान में कार्यरत् सुरक्षागार्ड संजय कुमार यादव ही निकला घटना का मास्टर माईन्ड.. आरोपी से चोरी की गई नगदी रकम 20,06,550/- रूपये और घटना में प्रयुक्त पेचकश भी बरामद.. घर बनाने और गाडी खरीदने के लालच में दिया था चोरी की घटना को अंजाम..
दरअसल घटना थाना सरायपाली ईलाके का है.. जहां शुभम के मार्ट प्राइवेट.लिमीटेड (किराना दुकान) और उपर कपडा दुकान (सुमीत सिनफेब इं.प्राई.लि.) में से किराना दुकान का रकम नगदी 6,79,200/- रूपये और कपडा दुकान का नगदी रकम 13,27,350/- रूपये कुल 20,06,550/- रूपया नगदी रकम को दुकान के ही सुरक्षाकर्मी नें हाथ साफ कर दिया था.. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस नें मामले का खुलासा 24 घंटे में ही कर दिया.. दरअसल घटना में प्रयुक्त कंबल के माध्यम से पुलिस चोर तक इतनी आसानी से पहुंच गयी.. चोरी में प्रयुक्त कम्बल को डॉग स्क्वाएड के डॉग को सुघांकर छानबीन करना प्रारंभ किया.. साथ ही पुलिस नें दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ भी की.. प्रारंभिक पूछताछ में ये पता चला कि चोरी करने वाला व्यक्ति यही आस पास का है.. जिसे दूकान में रखे नगद से ले कर दुकान के अंदर और बाहर जाने का एक गुप्त रास्ता भी पता हैं.. कंपनी के सुरक्षागार्ड संजय कुमार यादव से पूछताछ करने पर उसके बयान में विभिन्नता मिली.. कैश काॅउन्टर के ड्राज के अन्दर रखे कैश रकम को पेचकश से तोड कर चोरी करना बताया..आरोपी संजय कुमार यादव के निशानदेही पर आरोपी के पास से बैग में रखे नगदी रकम 20,06,550/- रूपये जप्त कर थाना सरायपाली में उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा के तहत् कार्यवाही की जा रही है..