IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 15 दिसंबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में महासमुंद पहुंचेंगे। आज बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल 15 दिसंबर को ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां गंधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे।

बाद इसके भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाद इसके ग्राम पंचायत शेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिरपुर व शेर में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई।