बलौदाबाजार(छत्तीसगढ़) बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उनका कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आया है। एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन ट्रू नॉट टेस्ट में जांच किये जाने पर पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। बलौदाबाजार कलेक्टर जैन ने संक्रमण से बचाव के लिए उनसे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच करा लेने की अपील की है। वे स्वयं होम आइसोलेट होकर दवा-इलाज ले रहे हैं। पूर्व में महासमुन्द के कलेक्टर रहते हुए महासमुन्द में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए जाने जाते रहे है उनके महासमुन्द कार्यकाल के दौरान्त महासमुन्द जिले भर में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नही हुआ था।