
महासमुन्द [छत्तीसगढ़ ] युवा दिवस : महासमुंद के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर डॉ ज्योति पांडे प्राचार्य ,शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं डॉ मालती तिवारी जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई एवं श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई के साथ सम्मिलित रूप से महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के साथ-साथ सम्मानित नागरिक गण लक्ष दूत समिति के सदस्य गण उपस्थित थे। युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कुल 43 छात्र सम्मिलित हुए एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 25 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। निबंध प्रतियोगिता रोशनी प्रधान एमएससी फर्स्ट सेम प्रथम स्थान पर, पितांबर कुमार m.a. हिंदी फर्स्ट सेम द्वितीय स्थान पर एवं चंचल अग्रवाल बीकॉम प्रथम तृतीय स्थान पर रहीं।