IBN24 Desk : महासमुंद(छत्तीसगढ़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से ग्राम अमलोर की महिला समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही गांव में एक सामुदायिक भवन की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर महिलाओं ने उनका आभार जताया है।
आज रविवार को ग्राम अमलोर की महिलाओं ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि रचनात्मक कार्यों के लिए महिला समूह का गठन किया गया है। समूह द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण विभिन्न आयोजनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने गांव में एक सामुदायिक भवन की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपनी विधायक निधि से तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का ग्राम अमलोर की महिलाओं श्रीमती सुमित्रा बाई ध्रुव, सविता बाई ध्रुव, कांति बाई ध्रुव, सुशीला बाई ध्रुव, रामबती ध्रुव, केशर ध्रुव, चित्रो पाइक, हुमन निषाद, कुंती यादव, ताराबाई ध्रुव, जमबाई यादव, सूरज बाई निषाद, लक्ष्मी निषाद, निराबाई पाइक, किसनी नायक, तिजबाई ध्रुव, राही ध्रुव, जिराबाई निषाद, शिवकुमारी निषाद, नितला बाई ध्रुव, चंद्रकली मांझी आदि ने आभार जताया है।