IBN24 Desk : महासमुंद(छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 35 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 9 लाख की लागत से सीसी रोड व छह लाख की लागत से नाली में पुल निर्माण की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से विकास कार्यों के लिए लाख की स्वीकृति मिली है।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बताया कि गांवों में सामुदायिक भवन व सीसी रोड की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके विकास कार्यों के लिए छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से पचास लाख रूपए की स्वीकृति मिल सकी। जिसमें ग्राम मानपुर में पांच लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम चिरको में चार लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम अछरीडीह में चार लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम घोड़ारी में तीन लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम लाफिनखुर्द में दो लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम भलेसर में चार लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम बिरकोनी में चार लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम बोरियाझर में चार लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम बेमचा में पांच लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम कौंदकेरा में छह लाख की लागत से नाली में पुल निर्माण, ग्राम बिरकोनी में तीन लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम बम्हनी में तीन लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण व ग्राम खैरा में तीन लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति शामिल हैं।