
महासमुन्द [छत्तीसगढ़ ] महासमुंद मे केंद्र सरकार के कृषि बिल का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने आज दोपहर एक बजे स्थानीय सांसद चुन्नीलाल साहू के कार्यालय पहुंच केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांग्रेसियों ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। आज दोपहर 1 बजे कोंग्रेस भवन से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकाल भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू के कार्यालय पहुंचे। तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पवन साहू, मोहन साहू को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर पालिका परिषद और कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्णा चंद्रकार, नपा नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, पार्षद अमन चन्द्राकर, संजय शर्मा,गुरमीत चावला, खिलावन बघेल सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।