Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण अलग अंदाज में मृदंग,...

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण अलग अंदाज में मृदंग, मंजीरा लेकर गली- मोहल्ले में जाकर कर रहे जागरूक

महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द कलेक्टर डोमन सिंह के आग्रह पर वैश्विक माहमारी कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए सभी वर्ग के लोग आगे आ रहे है। इनमे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, उद्योगपति, व्यवासायिक संगठन, सामाजिक संगठन, युवा संगठन , गणमान्य नागरिक सहित अन्य संगठन शामिल है। सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार कर रहे है। इस कड़ी में बसना विकासखंड के ग्राम दलदली के ग्रामीणों ने मृदंग, खँजनी सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम कोविड -19 से संबंधित कोरोना के संक्रमण के प्रभाव से बचने, सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, समय -समय पर साबुन से हाथ धोते रहने, स्वच्छता को अपनाने की अपील करते हुए जागरूक करने संबंधित गाना गा- गाकर  गाँव के मोहल्ले में लोगो को जागरूक कर रहे है। इसके अलावा लोगो ने कोविड -19 की रोकथाम एवं उपायों के बारे में जन जागरूकता लाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नारा लेखन, कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार समाजिक दूरी का पालन करते हुए जागरूकता रैली, बाहर आने-जाने वालों को समझाईश सहित अन्य गतिविधियां की जा रही है। इस कार्य में स्थानीय स्तर के पंचायत, पार्षद प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों, स्थानीय कर्मचारियों, युवा टीम के सदस्य भरपूर सहयोग कर रहे हैं और लोगों को माॅस्क लगाने की अपील कर रहें हैं। ताकि वे लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रभाव को फैलने एवं बचाव के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकेंhttps://youtu.be/eLOYHbwp7hU

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!