Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कंचनपुर के उचित मूल्य के दूकान के सेल्समैन की मनमानी से पूरा...

कंचनपुर के उचित मूल्य के दूकान के सेल्समैन की मनमानी से पूरा गांव परेशान, गरीबो को नहीं दिया गया, दो से तीन महीने का चावल, नवम्बर 2022 मे भी  कंचनपुर मे लाखो के चावल की गयी थी गड़बड़ी ! परेशान हितग्राहियो ने महासमुंद कलेक्टर से शिकायत किया है, खाद्य विभाग मामले कि जांच कर रही है।  

IBN24 डेस्क : महासमुंद [ छत्तीसगढ़ ] महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के कंचनपुर मे सेल्समैन द्वारा मनमानी करते लोगों को मिलने वाले खानेन योजना में भारी काम कर लोगों के पेट में डाका जा रहा है ! नियम निर्धारित मात्रा से कम चावल हितग्राहियो को दिया जा रहा है ! शासन के निर्देशानुसार माह अप्रेल और मई का राशन हितग्राहियो को अप्रेल माह में ही दोनों माह का एक साथ चावल दिया जाता है, लेकिन कंचनपुर के उचित मूल्य के सेल्समैन पूर्णिमा चौहान द्वारा मनमानी से हितग्राहियों  को चावल नहीं दिया जा रहा है!

कंचनपुर में कई हितग्राही ऐसे हैं जिन्हे तीन माह से चावल नहीं दिया गया, शक्कर नहीं दिया गया! ! सेल्समैन पूर्णिमा की मनमानी से पूरा गाव परेशान है! चावल नहीं मिलेंगे और सेल्समैन पूर्णिमा चौहान की मनमानी से परेशान कंचनपुर के साकोडो महिलाए कलेक्टर से शिकायत करने महासमुंद पहुची थी और पूरे मामले की शिकायत महासमुंद के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से की गई! महासमुंद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया है अब मामले की जांच खाद्य विभाग ने शुरू कर दिया है।

शिकायत करने कलेक्टरेट पहुची उर्वशी पटेल ने बताया कि उसे तीन महीने का चावल, शक्कर और नमक नहीं दिया गया है, चावल लेने जाने पर सेल्समैन पूर्णिमा चौहान द्वारा दूसरे दिन आना कहा जाता हूं दूसरे दिन जाने पर जाने पर आज बाहर जा रही हूं अगले दिन आना बोलती है ! वही उर्वशी ने बताया कि पहले भी सेल्समैन पूर्णिमा चौहान द्वारा शक्कर वितरण में गड़बड़ी की जा रही है, कार्ड में एक किलो शक्कर चढ़ा दिया जाता है और आधा किलो ही शक्कर दिया जाता है अपने हक का शक्कर और चावल मांगने पर सेल्समन पूर्णिमा चौहान द्वारा कहा जाता है नहीं दूँगी तुमको मेरी शिकायत जहा भी करना है कर दो, मेरा कोई भी कुछ नहीं कर सकता है !

वही गुरुवारी सिदार ने भी बताया कि उसे भी तीन महीने का चावल नहीं मिला है, शक्कर और नमक भी नहीं मिला है चावल शक्कर नमक लेने जाने पर सेल्समैन पूर्णिमा चौहान द्वारा नहीं दिया जाता है साथ ही आरोप लगाया कि सेल्समैन पूर्णिमा चौहान द्वारा एपोस मशीन मे थम इम्प्रेशन अपने घर में बुलाकर लगवाया जाता है रात को अपने घर बुलाकर थम इम्प्रेशन लगवाया जाता  है ! कार्ड में एक किलो शक्कर चढ़ा दिया जाता है पर आधा किलो शक्कर दिया जाता है ! शिकायत करने पहुचे ग्रामीण इस कदर परेशान है कि हर हाल मे कंचनपुर के सेल्समैन पूर्णिमा चौहान पर कार्रवाई चाह रहे हैं !

कंचनपुर के उचित मूल्य के दुकान के सेल्समैन ने माह नंबर 2022 मे भी किया था चावल वितरण मे बड़ा फर्जीवाड़ा ! हितग्राहियो को कम चावल दिया और शासन को भेजे जाने वाले epos डाटा मे ज्यादा चावल देने की गलत जानकारी भेजी गयी।

शासन के नियम के अनुसार केंद्र सरकार से मिले अक्टूबर और नवम्बर माह में राशन कार्ड में दर्ज संख्या के हिसाब से प्रत्येक सदस्य को 5 किलो अतिरिक्त चावल मिलना था  लेकिन कंचनपुर के सेल्समैन द्वारा नवम्बर माह में मिलने वाले अतिरिक्त चावल को नहीं दिया गया और एक राशन कार्ड को लेकर 15 से लेकर 50 किलो चावल की हेराफेरी किया गया है और शासन को भेजे जाने वाले चावल वितरण के ऑनलाइन इपोस एंट्री में गलत जानकारी भेज कर लाखो गड़बड़ी की गई है।

कंचनपुर के निलबाई पति कांशीराम का कार्ड क्रमांक है 223852156077 है इस कार्ड में 6 सदस्य हैं शासन के नियमानुसार इस राशन कार्ड में नवंबर 2022 मे 90 किलो राशन मिलना था लेकिन कंचनपुर के उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन ने हेराफेरी कर 60 किलो चावल दिया और राशन कार्ड मे भी 60 किलो चावल देने की एंट्री की गई, लेकिन ऑन लाइन एंट्री में 90 किलो चावल देना दिखा दिया!

कंचनपुर के ही रामबती पति पदमन का कार्ड क्रमांक है 223859438402 है इस राशन कार्ड में 3 सदस्य हैं जो कि शासन के नियमानुसार नवंबर माह में 50 किलोग्राम राशन मिलना था लेकिन कंचनपुर के उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन ने हेराफेरी कर 35 किलो ग्राम दिया और कार्ड दिया मे भी 35 किलो चावल देने की एंट्री की गई है, लेकिन ऑन लाइन epos एंट्री मे 50 किलो चावल देना दिखा दिया है ! इस तरह लगभग पूरे गावभर के लोगो को राशन देने में गड़बड़ी कर लाखों का फर्जीवाड़ा सेल्समैन द्वारा किया गया है!

इस पूरे मामले में मे महासमुंद जिले के खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि कंचनपुर मे राशन वितरण मे गड़बड़ी कि शिकायत मिली है मामले में खाद्य विभाग जांच कर रहा है ! जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी !

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!