महासमुन्द (छत्तीसगढ़) लापरवाही से गाड़ी चलाना घातक होता है ये बात सब जानते है उसके बाद भी लोग लापरवाही करते है और मौत को दावत देते है

श्रीपुर रोड अचानकपुर मोड़ के पास तेज व लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल को चला रहा शख्स फेंसिंग पोल ( सीमेंट और कटही तार ) में जा घुसा इस एक्सीडेंट से उसके सर में गंभीर चोट आयी है व घटना स्थल में ही उनका मुत्यु हो गयी। मृतक बिरम सिंग ध्रुव पिता बिहारी ध्रुव उम्र 35 वर्ष ग्राम फुसरडीह बताया जा रहा है जिसकी वाहन क्र cg06 cq7345 है। पुलिस ने इस मामले में मार्ग कायम किया है।