Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोण्टा में परीक्षा परिणाम जारी, प्रतिभावान विद्यार्थियों...

स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोण्टा में परीक्षा परिणाम जारी, प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान।

IBN24 Desk: कोंटा (छत्तीसगढ़) स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोण्टा में एक समारोह आयोजित कर सत्र 2021-22 के अंतिम आकलन के परिणामों की घोषणा किया गया एवं कक्षावार प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती मौसम जया, अध्यक्ष नगर पंचायत कोण्टा, श्री ज़ाकिर खान,उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोण्टा के द्वारा परीक्षा परिणामों का सील बन्द कवर ओपन किया गया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुधीर पांडेय, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद श्री अंबाटी देवी,एन एस यू आई के विधानसभा अध्यक्ष नमीर अली,संकुल समन्वयक जी मलेश,संस्था के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में पालक भी उपस्थित हुए। लगभग तीन वर्षों के बाद अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम जानने एवं उनके प्रगति पत्रक का आकलन करने पहुंचे पालक काफी उत्साहित नज़र आये। विद्यर्थियों में भी खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का विद्याथियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

प्राचार्य बी एल औरसा एवं प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास वासु ने अथितियों का स्वागत करते हुए स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोण्टा के एक वर्ष के सफर के बारे में अथितियों को अवगत कराया एवं शिक्षा सत्र 2021-22 में संस्था में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता/परीक्षाओं में विद्यार्थियों की भागीदारी एवं सफल परिणाम के बारे में सभा को बताया। उन्होनें कहा कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपने सभी दायित्यों को समय पर अच्छे से निर्वहन किया है,यही कारण है कि आज इस संस्था के प्रति पालकों का रुझान बड़ा है। वर्तमान सत्र में जहाँ 130 विद्यार्थी पंजीकृत है वहीं आगामी सत्र के लिए अब तक 165 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है।
इस अवसर पर उपस्थित नगर पंचायत कोण्टा की अध्यक्ष श्रीमती मौसम जया ने विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के अभिनव पहल के तहत प्रारम्भ हुए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के खुलने से हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास का रास्ता प्रशस्त हुआ है,अब हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ज़ाकिर खान ने कहा कि हर वर्ग के बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनका अधिकार है, प्रदेश सरकार बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए गंभीर है उन्हें सर्व सुविधाओं के साथ अच्छा वातावरण एवं शिक्षा यहाँ सुलभ हो रहा है,उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार पालकों के इस संस्था के प्रति बढ़ते उत्साह को देखते हुए सीट वृद्धि के अलावा और 50 स्कूल खोलने की घोषणा किये जाने से पालक बहुत उत्साहित दिख रहे है।
इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक् कांग्रेस कोण्टा के अध्यक्ष सुधीर पांडेय, पार्षद अम्बाटी देवेंद्र एवं एन एस यु आई के नमीर अली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को कड़ी लगन मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी एवं संस्था के सभी शिक्षकों को बधाई दिया।

अतिथियों के हाथों से इस वर्ष आयोजित वार्षिक आकलन में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी कु.शेख तनाज,डी कोंडा श्रीराम कक्षा पहली, आर्यन राव,कुमकुम सिंह ठाकुर कक्षा दूसरी,बी नंदिशा, शिखर नेताम कक्षा तीसरी, कु राही मरकाम, कु माही शर्मा कक्षा चौथी, कु अफसा नाज़, हर्ष राव कक्षा पांचवीं, रितेंद्र कुमार पांडेय, सलवम तरुण कक्षा छठवीं, कु यास्था शर्मा, सैमुएल मोरला कक्षा सातवीं, मोहम्मद शाहिद,निखिल कुमार कक्षा आठवीं, कु मधुबाला औरसा, कु प्रमिला बोग्गो कक्षा नवमी, अमन कुमार नाग, सैय्यद सना कक्षा ग्यारहवीं को जिहोंने अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रैंक हासिल किया को प्रगति पत्रक, ट्रॉफी एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पालकों के उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों का प्रगति पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक टी श्रीनिवास वासु के द्वारा किया गया। एवं प्राचार्य बी एल औरसा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!