महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिला जेल की दीवार फांदकर भागे 5 कैदियो को महासमुन्द पुलिस ने 36 घंटे के अंदर पकडने सफलता पाई है आपको बता दे कि महासमुन्द जिले के बेमचा में स्थित जिला जेल से पांच विचाराधीन कैदी जेल की 21 फिट दीवार फांदकर फरार हो गए थे। घटना से पूरे जिले और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस मामले में 4 जेल प्रहरियों को निलंबित किया गया है। महासमुन्द पुलिस की बेहद चुस्त दुरुस्त वर्किंग और रणनीति से घटना के 36 घंटे के अंदर सभी पांचों को महासमुन्द पुलिस ने एक बार फिर धरदबोचा है महासमुन्द पुलिस की इस बेहतरीन कार्य से खुश होकर रायपुर रेंज के आई. जी. ने 30 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
देखे वीडियो, पकड़े गए जेल से फरार कैदियो का।