महासमुंद जिला मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह में जनसम्पर्क अधिकारी श्री हेमनाथ सिदार को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में चल रहें विकास गतिविधियों पर आधारित समाचार एवं फोटो कव्हरेज प्रमुखता के साथ प्रचार-प्रसार के साथ जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण, टीकाकरण आदि से संबंधित समाचारों का प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, सोशल मीडिया, ट्वीटर, फेसबुक आदि पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने उन्हें सम्मानित किया। समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित था। इस मौकें पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा और वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, मीडिया कर्मी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे।