महासमुन्द ( छत्तीसगढ़) महासमुंद- 32 वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गगन ध्रुव ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 100 मीटर दौड़ में रजत पदक अर्जित की है। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता 24 से 26 फरवरी को कोटा, स्टेडियम रायपुर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में गुजरात, मध्यप्रदेश, गोवा एवं छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य एके चंद्राकर, कोच कमलेश कुमार चंद्राकर, सुरेश कुमार ध्रुव एवं विद्यालय परिवार ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।