Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़पति-पत्नी मिलकर कर रहे थे गाँजा की तश्करी, होण्डा एक्टीवा स्कूटी में...

पति-पत्नी मिलकर कर रहे थे गाँजा की तश्करी, होण्डा एक्टीवा स्कूटी में 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

महासमुंद [ छत्तीसगढ़ ] थाना बागबाहरा को मुखबिर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र0 CG 04 LV 3587 में दो व्यक्ति जो उडिसा से महासमुन्द की ओर NH353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है कि सूचना तस्दीक पर NH353 पिथौरा चौक बागबाहरा पहुचे उसी समय थोडी देर बाद उडिसा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र. CG 04 LV 3587 आया जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया जिसमें एक पुरूष एक महिला बैठे थे चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनिल निषाद पिता निर्मल निषाद उम्र 25 साल एवं पिछे बैठी महिला को नाम पता पूछने पर अपना नाम नम्रता निषाद पति सुनिल निषाद उम्र 27 साल साकिनान शंकर नगर वार्ड नं0 03 न्यू शांति नगर चंगूला रेस्टोरेंट के पिछे रायपुर छ0ग0 थाना सिविल लाईन रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताये जिनके कब्जेट से 01. एक भूरा रंग कि बैग में 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 110000 रूपये 02. एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा पुरानी स्तेमाली क्रमांक CG 04 LV 3587 कीमती 50,000रूपये 03. एक काले रंग की रीयलमी कंपनी की मोबाईल कीमती 5000 रूपये 04. एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये 05. नगदी रकम 250 रूपये जुमला कीमती 166250 रूपये को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने व अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत दिनांक 27/01/2021को गिरफ्तार किया गया । मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!