Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़लाफिनखुर्द की छात्राओं को मिली साइकिल, पाठ्यपुस्तकों का भी वितरण।संसदीय सचिव ने...

लाफिनखुर्द की छात्राओं को मिली साइकिल, पाठ्यपुस्तकों का भी वितरण।
संसदीय सचिव ने दिया कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर।

IBN24 Desk: महासमुन्द (छत्तीसगढ़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम लाफिनखुर्द शासकीय हाईस्कूल में छात्राओं को निशुल्क सायकल व पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने जोर दिया।
आज मंगलवार को ग्राम लाफिनखुर्द शासकीय हाईस्कूल में सायकल वितरण व पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचिन गायकवाड़ ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच देवकुमार टंडन, पूर्व सरपंच संतोष कुमार साहू, लीलू साहू, भुवनेश्वर साहू, सुंदर साहू मौजूद थे।
पूजा अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल के साथ ही छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे कड़ी मेहनत व अनुशासन के बल पर हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पूरा साल कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हो सकेंगे। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तर्ज पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का फैसला ऐतिहासिक है। हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तरह आधुनिक बनाया जा रहा है। जिसका लाभ उठाने का आव्हान किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बाद इसके कराते स्पर्धा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं की तारीफ कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप मार्कण्डे, हेमलाल ध्रुव, संतोष साहू, तेजकुमार साहू, हेमलाल सेन, मेघराज ध्रुव, हेमन्त साहू, निर्मला साहू, भगेला देवांगन, गिरवर साहू, हरक यादव, प्रीति चंद्राकर, भुनेश्वरी जांगड़े, ममता ठाकुर, राधेश्याम सोनी, अमित देवांगन, रामेश्वर साहू आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!