IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद में जगत विहार कालोनी में आज हरीयर महासमुंद योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर वन विभाग महासमुंद के डी एफ ओ पंकज राजपूत आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 27 के पार्षद शोभना यादव ,आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर के अतिथव मे पौधे लगाए गए।

इस मौके मे प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, अभिषेक जैन , विधानसभा अध्यक्ष संजय यादव, विधानसभा मीडिया प्रभारी कादिर चौहान,पार्षद अमन चंद्राकर नुरेन्द्र चंद्राकर,एल के पनिग्राही , हरीकृष्ण भार्गव, रुपेश कन्नौजे,अशोक साहू,मनीष चंद्राकर,टेनु राम साहू,धीरेन लोणारे, मानिक राम साहू, आशीष वर्मा,राकेश चंद्राकर,पूनम चंद्राकर, एस पी ध्रुव,दूशन साहू,सूरज चंद्राकर भारत साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर, किशोर शुक्ला,खेमराज साहू, मंजू चंद्राकर,पुष्पलता भार्गव,मीनाक्षी चंद्राकर, हेमलता साहू, डाली साहू,जया लोनारे, पम्मी चंद्राकर, मीणा पानीग्राही,वंदना शुक्ला, ज्योति कन्नौजे आदि जगत विहार कालोनी वाशी उपस्थित थे।