महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले में पिछले 5 सालों से हाथियों का आतंक है। हाथियों के हमले से अभी तक 22 लोगों की जान चली गई है और हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद किया है आए दिन हाथी महासमुंद जिले के रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं और लोगों पर हमला कर जान ले रहे हैं ताजा मामला कल का ही है जहां महासमुन्द जिले के कुररुभाठा में जंगली हाथी ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को पटक कर मार डाला। आज सुबह-सुबह महासमुंद जिले के महासमुंद वन परिक्षेत्र के कोकड़ी गांव में हाथी घुस गया था। हाथी को आते देख लोग डरे सहमे घर में दुबक गए क्योंकि लोगों को अब मालूम है की हाथी से सामना हो जाए तो मौत निश्चित है। वन विभाग जरूर हाथी को खदेड़ने का काम करता रहता है लेकिन अभी तक महासमुंद जिले से हाथी को खदेड़ कर बाहर करने में महासमुंद वन विभाग को सफलता नहीं मिली आए दिन हाथी दूसरे जिले से भी घूमते हुए महासमुंद जिले में घुसते हैं और यहां इस तरीके की घटना को हाथी अंजाम दे रहे हैं। लोगों में डर का माहौल है क्योंकि हाथी जिले के किस गांव में कब घुस जाए यह पता नहीं होता है वन विभाग लोगों को जरूर हाथी से सचेत रहने की हिदायत देते रहती है पर हाथी से निजात दिलाने में वन विभाग भी असफल साबित हो रहा है।