
महासमुन्द (छत्तीसगढ़) जिले मे हाथियों का आतंक जारी… ग्राम पंचायत कोसरंगी मे घुसे 2 दंतैल हाथी…गांव के एक गाय को बुरी तरह किया घायल…आसपास के ग्रामीणों मे फैली दहसत…5 सालो से है पुरे जिले मे हाथियों का आतंक…इन पांच सालों में हजारों एकड़ की फसल हाथी बर्बाद कर चुके है साथ ही इन पांच सालों में 18 लोगो ने हाथी के हमले से गवाई है अपनी जान..वन विभाग हाथियों पर नजर रख रही है।