महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले में हाथी का आतंक जारी है। पिछले 6 साल से महासमुंद जिले के वासी हाथी के हमले के शिकार हो रहे हैं साथ ही हाथी ने सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद किया है हाथी झुंड से अलग होकर जिले भर में विचरण कर रहे हैं साथ ही लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। पिछले 6 साल में जिले में 21 लोग की मौत हाथी के हमले से हुई है आज भी महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गयी है।लगातार हाथी के हमले जारी है और लोगो की मौत हो रही है । वन विभाग भी हाथी को जिले से खदेड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नही मिल पाई है।