गरियाबंद (छत्तीसगढ़) गरियाबन्द जिले के फिंगेस्वर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े बातो बातो में ही युवक की हत्या कर दी गई, मृतक युवक संदीप चंद्राकर बीज निगम प्रदेश अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के भतीजे बताए जा रहें है… मृतक युवक संदीप चंद्रा कर महासमुंद का रहने वाला है जो पेशे से मछली ब्यवसाय करता था और उसी सिलसिले में फिंगेशवर आया था जहां पैसे की लेनदेन को लेकर बोरिद चौक के मछली दुकान में चार युवकों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद चारों युवकों ने लाठी डंडे से पीट कर संदीप को मौत के घाट उतार दिए और फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के तीन आरोपी को हिरासत में लिया है एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है…. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा की तीन आरोपी की पहचान कर ली गई है एक आरोपी का भी जल्द गिरफ्तारी होगा….