महासमुन्द ( छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिला के वन क्षत्रो में लगातार वन्य प्राणियों का शिकार, शिकारी कर रहे है और बेखौफ होकर कर रहे है जिले में लगातार वन्य प्राणियों की शिकार की खबरे हर दो दिन में देखने को मिलती है खासकर महासमुन्द जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र शिकारियों का गढ़ बन चुका है जहाँ लगातार जंगली सुअर, हिरण और अन्य वन्य प्राणियों का शिकार हो रहा है। वन विभाग शिकारियों को पकड़ती भी है लेकिन वन प्राणियों को शिकार होने से बचापाने में विभाग असफल साबित हो रहा है। ताजा मामले में आज भी वन परिक्षेत्र पिथौरा में जंगली सुअर का शिकार करने वाले 6 लोगो को वन विभाग ने पकड़ा है शिकारियों के पास से शिकार में प्रयुक्त हथियार और सुअर का मांस बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।