IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द में जिलाधीश के निर्देशानुसार, एस डी एम महासमुंद के मार्गदर्शन में पुलिस, खाद्य, राजस्व, नाप तौल विभाग के संयुक्त जाँच दल द्वारा आज महासमुंद शहर में मानक उपभोक्ता वस्तुओं के विक्रय के संबंध में शहर के विभिन्न होटलों, वाहन शो रूम, बर्तन भंडार में जाँच किया गया।

जिसमें बजाज शो रूम में अमानक हेलमेट 10 नग की जब्ती कर आगामी कार्यवाही की जा रही हैं। मानक उपभोक्ता वस्तुओं में LPG सिलिंडर, प्रेशर कुकर, हेलमेट की जाँच की गई। जांच दल में खाद्य विभाग से महासमुन्द खाद्य निरीक्षक सुशील शर्मा, पुलिस विभाग से महासमुन्द थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस गरिमा दादर और राजस्व विभाग के और नापतौल विभाग के कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।