IBN24 Desk :महासमुंद (छत्तीसगढ़) आईपीएल शुरू होते ही महासमुंद जिले में आईपीएल सट्टा का काला कारोबार शुरू हो गया है लगातार पुलिस कार्रवाई भी कर रही है लेकिन आईपीएल में सट्टा खेलने और खेलाने वाले बाज नही आ रहे है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महासमुंद में सट्टा का खेल चल रहा है मुखबिर की सूचना पर महासमुंद थाना पुलिस और साइबर की टीम ने महासमुंद के पंजाबी पारा रेड की कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल शेवानी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया,जो आईपीएल में आन लाइन सट्टा खिला रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने 33000 नगद , सत्ता पट्टी, टीवी और 5 मोबाइल बरामद किया है। कुल 2 लाख 69 हजार का सामान जप्त किया गया है अभी तक जिले में आपीएल सट्टा में 9 कार्यवाही की जा चुकी है जिसमे महासमुंद कोतवाली में 2, सरायपाली थाना में 2, बागबाहरा में 2, सांकरा थाना में 2 और बसना थाना में 1 मामला दर्ज है।