Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़IPL सट्टा पकड़ाया।

IPL सट्टा पकड़ाया।

IPLक्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाते 01 आरोपी गिरफ्तार। सटोरिया से 01,15,500 रूपयें का सट्टा-पट्टी का मशरूका बरामद।लाईन लेकर मोबाईल के माध्यम से खेला रहा था सट्टा।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने IPL क्रिकेट मैच के मदद्ेनजर समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर नजर रखकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही सायबर सेल टीम को आॅनलाईन IPL सट्टा-पट्टी खेलने वालो पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया। सायबर सेल की टीम को सूचना मिली की सरायपाली थाना क्षेत्र में चेन्नाई सुपर किंग एवं राॅयल राजस्थान मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रूपयें पैसे का दांव लागाकर आॅनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है। सायबर सेल की टीम सरायपाली क्षेत्र के कुछ नामचीन सटोरियों को चिन्हांकित कर उसपर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम संतपाली सरायपाली में बडी संख्या में आई0पी0एल0 सट्टा खेला रहा है। सायबर सेल एवं थाना सरायपाली की टीम तत्काल ग्राम संतपाली पहुचकर घेराबंदी कर *तेजराम देवांगन पिता स्व. सुकरू राम देवांगन उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम संतपाली थाना सरायपाली महासमुन्द* को पकड़ाकर उनकी पूछताछ किया तो बताया की चेन्नाई सुपर किंग एवं राॅयल राजस्थान मैच में मोबाईल फोन से ग्राहको से रूपये पैसे का दांव लगवाकर सट्टा खेल रहा था। उक्त आरोपी के मोबाईल आईपीएल. एप्लीकेशन तथा लाखों रूपये का पैसों का लेन-देन भी पाया गया। आईपीएल क्रिकेट मैंच सट्टा-पट्टी खिलाने वाले आरोपीं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग मोबाईल कीमति 10,000/- रूपये, 01 नग सट्टा-पट्टी कीमती 1,00,000/- रूपयें, 01 नग डाट पेन, नगदी 5,500 रूपयें जुमला कीमती 1,15,500/- रूपयें को जप्त कर थाना सरायपाली में धारा 4(क) जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!