
महासमुन्द ( छत्तीसगढ़) महासमुन्द पुलिस कप्तान श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा वर्तमान कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए पुलिस जवानो तथा पुलिस परिवार के सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सजग प्रहरी के रूप में अनूठा पहल करते हुए दिनांक 15.04.2021 को पुलिस लाईन महासमुन्द में सुविधायुक्त आईसोलेशन सेंटर व कोरोना हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। विदित हो कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तीव्र गति से इजाफा होने के कारण अस्पतालों में बेड की कमी होने से अधिकांश मरीजों को होम आईसोलेशन की सलाह दिया जा रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा कर्तव्य के दौरान सर्वाधिक जनसंपर्क में आने से कोरोना प्रभावितों के मामलों में भी अप्रत्याशित बढोत्तरी हो रही है। ऐसे मेें पुलिस जवानों एवं परिवार के सदस्यों के लिए अईसोलेशन सेंटर व कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना निश्चित रूप से हितकर है। कोरोना हेल्पडेस्क का संपर्क नम्बर-9479192399, (पुलिस कंट्रोल रूम), 9479229852(लाईन आॅफिसर) है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंम्भुरकर साहू, रक्षित निरीक्षक नितिश नायर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहें। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना बचाव सबंधी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।