महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद ज़िले में विभिन्न प्रचार माध्यमों स्थानीय गीत संगीत दिवार लेखन आदि के ज़रिए नगरीय एवं ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है । आज ज़िले के बागबाहरा विकासखंड मुख्यालय में मुख्य सड़क किनारे संदेश देने वाली रंगोली बनाकर ज़रूरी कामकाज से आने-जाने वाले लोगों को कोरोना के प्रति जागृत किया गया ।
कोरोना के विरुद्ध नगरपालिका बागबाहरा ने मुख्यालय में झलप चौक सड़क के दोनों किनारे पर संदेश देने वाली रंगोली बनाकर ज़रूरी कामकाज से आने-जाने वाले लोगों को कोरोना के प्रति जागृत किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन मे आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में विभिन्न प्रचार माध्यमों के ज़रिए कोरोना के विरूद्ध लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।उन्हें घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है ।वहीं पात्र लोगों को टीकाकरण कराने एवं कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत कोविड टेस्ट कराने कहा जा रहा है ।कोरोना महामारी से बचाव एवं आमजन मे जागरूकता के लिये रंगोली बनाई गयी । कोरोना महामारी को गम्भीरता से लेने तथा इससे बचाव का संदेश दिया गया।