महासमुन्द (छत्तीसगढ़) -महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खिरसाली और ग्राम बंदोरा के सैकड़ों ग्रामीण आज जमीन विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।दोनों गांव के ग्रामीणों का कहना है वन विभाग के कक्ष क्रमांक 58 में ग्राम बंदोरा के लोग काबिज थे और उन्हें वन अधिकार पट्टा मिला है इसलिए उस जमीन का इस्तेमाल बंदोरा गाव के ग्रामीण करेंगे वही ग्राम ख़िरसाली के लोगो का कहना है कि ये जमीन पर ख़िरसाली।के लोग काबिज थे पट्टा उनके गाव के लोगो को मिला है इसका इस्तेमाल।मवेशी के आने जाने के रूप में किया जाना है। इस जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है मामला मारपीट तक पहुच गया है। इस बार दोनों गाव के ग्रामीण इस समस्या के निराकरण कराने के लिए महासमुन्द कलेक्ट्रेट पहुचे थे और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उस जमीन का सीमांकन कराने का मांग किया है।