महासमुंद (छत्तीसगढ़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के जन्मदिन पर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। श्री चंद्राकर के जन्मदिन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक तैयारी में जुटे हैं।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का पांच सितंबर को जन्मदिन है। इस दिन विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक तैयारी में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पांच सितंबर को श्रीराम जानकी मंदिर में जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां केक काटने के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा जिला हॉस्पिटल व झलप में रक्तदान शिविर आयोजित है। श्री चंद्राकर के जन्मदिन के अवसर पर भलेसर स्थित गौशाला में गायों को चारा खिलाया जाएगा। साथ ही वृद्धाश्रम व जिला हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। वहीं शाम को बागबाहरा रोड स्थित शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आरू साहू व साथियों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा।