Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़संसदीय सचिव की कुशल रणनीति, फिर से जनपद में कांग्रेस का कब्जानिर्विरोध...

संसदीय सचिव की कुशल रणनीति, फिर से जनपद में कांग्रेस का कब्जा
निर्विरोध जपं अध्यक्ष चुने गए यतेन्द्र साहू, कहा जिम्मेदारी पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास

महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के कुशल नेतृत्व व रणनीति से एक बार फिर से जनपद पंचायत में कांग्रेस का कब्जा हो गया। जनपद पंचायत में रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित यतेंद्र साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि पूर्व में भी संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर स्व भागीरथी चंद्राकर निर्विरोध चुने गए थे।
आज सोमवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की मौजूदगी में सर्व सम्मति से कांग्रेस की ओर से यतेंद्र साहू का नाम फाइनल किया गया। किसी और के नामांकन फार्म नहीं भरने के कारण जनपद सदस्य श्री साहू निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जपं अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद श्री साहू ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास जताया गया है उस पर खरा उतरने का वे हरसंभव प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि श्री साहू को जनपद सदस्य श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, धरमदास महिलांग, हेमन्त डड़सेना, सुरजीत सीटू सलूजा, रामेश्वर गब्बर साहू, घांसु दीवान, कुणाल चंद्राकर, रंजीता घनश्याम जांगड़े, रमाकांत ध्रुव, अजय मंगल ध्रुव, सत्यभान जेंड्रे, ऐश्वर्या राजेश साहू, कौशिल्या तोष सोनवानी, दुजबाई राजू धु्रव, कुंती कमलेश ध्रुव, अश्वनी हुमन दीवान, रामेश्वर गब्बर साहू, दामिनी तुलाराम साहू आदि का समर्थन मिला था। जिससे जनपद अध्यक्ष पद पर उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। हालांकि उनके मनोनयन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का अहम रोल बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!