महासमुंद [ छत्तीसगढ़ ] महासमुंद जिले और रायगढ़ जिले मे लगातार हाथियो का आतंक बढ़ता जा रहा है अब हाथी जंगल से निकल कर शहरी और रिहायशी क्षेत्रो मे घुस रहे है। वन विभाग हाथी को जंगल मे खदेड़ने का प्रयास जरूर कर रहा है लेकिन अब हाथियो की आवाजाही जंगल से निकल कर शहरी इलाके मे हो रहा है । अब ये हाथी कभी लोगो को दौड़ा रहे है तो कभी खेत मे काम कर रहे JCB को भी हाथी पलटने का प्रयास करते दिख रहे है !